गाजीपुर : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय जवानों के शौर्य का गुणगान करने को निकाली गई भारत शौर्य तिरंगा यात्रा





गाजीपुर। भारतीय सेनाओं के संयुक्त ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर मंगलवार को भाजपा द्वारा नवीन कृषि मण्डी गेट से लावा मोड़ तक भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम् आदि देशभक्ति नारे लगाते हुए चल रहे थे। वहीं लोग उत्साह से वीडियो बनाते नजर आए। बतौर मुख्य अतिथि युवा नेता अभिनव सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तान ने कश्मीर में जो नापाक हरकत करने का दुःसाहस किया था, उसके बदले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सीना छलनी कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है। कहा कि आपरेशन सिन्दूर की सफलता के बाद भाजपा के देश भर के कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा द्वारा अपने वीर सैनिकों की शौर्य गाथा को पूरे देश में बताने व उन्हें सम्मान देने का कार्य करने में जुटे हैं। इस मौके पर रामनरेश कुशवाहा, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, कृष्ण बिहारी राय, ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, प्रवीण सिंह, अवधेश राजभर, अच्छेलाल गुप्ता, मनोज सिंह, राकेश यादव, आशुतोष चतुर्वेदी आदि रहे।

इसी क्रम में सदर मंडल पश्चिम के अध्यक्ष काशी चौहान के नेतृत्व में बुधवार की शाम को भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। ये डिलिया नहर से सोनहरिया में शहीद पतिराम पाल की प्रतिमा पर आकर सभा में तब्दील हो गई। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने शहीद पतिराम पाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यात्रा में सैकड़ों महिलाएं व पुरुष हाथ में तिरंगा लेकर पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए पैदल चल रहे थे। इस मौके पर सुरेश बिन्द, गोपाल राय, मुरली कुशवाहा, कल्पना कुशवाहा, सुमन बिंद, उदय प्रताप सिंह मन्नू, अरविंद सिंह, हजारी प्रसाद वर्मा, रंजीत राम, बुधिराम बिन्द, शशिकांत शर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करीमुद्दीनपुर : योजना बनाकर हत्या की साजिश रचने वाली शातिर महिला बदमाश को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल
गाजीपुर के मरदह में बिजली से जुड़ा दूसरा बड़ा हादसा, नरवर में काशीदास पूजा में हाईटेंशन करंट से सिपाही समेत 4 की मौत, कई झुलसे, योगी ने जताया शोक >>