गाजीपुर : अहिल्याबाई होल्कर ने सनातन संस्कृति को किया मजबूत, मुगल आक्रांताओं द्वारा क्षतिग्रस्त मंदिरों का कराया पुनर्निर्माण - अशोक चौरसिया





गाजीपुर। ‘अहिल्याबाई होल्कर एक कुशल, न्यायप्रिय शासक, अद्वितीय समाजसेवी तथा सनातन संस्कृति को मजबूत करने वाली धार्मिक प्रवृत्ति की विदुषी महिला थीं। उनके साम्राज्य में अमीर गरीब को समान हक और अधिकार प्राप्त था।’ उक्त बातें भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने जिला कार्यालय पर आयोजित पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के तहत विचार संगोष्ठी में कहीं। कहा कि लोक माता अहिल्याबाई ने देश भर में मुगल आक्रांताओं द्वारा क्षतिग्रस्त किये गए मंदिरों का पुनर्निर्माण कराया। उन्होंने सिर्फ मंदिर ही नहीं मार्ग, सराय, गुरुकुल, तालाब, कुंआ, बावड़ी, अभ्यारण्य आदि के निर्माण सहित सनातन संस्कृति के मजबूती के लिए अथक प्रयास किया। कहा कि हम इनके जीवन संघर्ष, व्यिंतव व कृतित्व से अपनी आज की पीढ़ी को सही ढंग से परिचित करा दें तो निश्चित तौर पर हम समाज में नैतिक, आदर्शवादी, राष्ट्रवादी नागरिकों का निर्माण करने में सफल होंगे। अंत में नरवर में करंट से 4 मृतकों सहित आरएसएस के स्व. सुरेंद्र यादव की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा की गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, सुनील सिंह, भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, बिजेंद्र राय, राजेश राजभर, शशांक शेखर राय, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष साधना राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, रमेश सिंह पप्पू, रामराज बनवासी, शशिकांत शर्मा, अच्छेलाल गुप्ता, जितेंद्र नाथ पांडेय, नीलम सिंह, लालसा भारद्वाज, माया सिंह, गोपाल राय, रासबिहारी राय आदि रहे। संचालन श्यामराज तिवारी ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोरखपुर : टीबी मुक्त गोरखपुर के लिए टीबी केंद्र ने मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षुओं का किया संवेदीकरण, रोकथाम के बताए उपाय
सैदपुर : नगर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी की नृशंस हत्या के आरोप में रामबाबू सोनकर को उम्रकैद व अन्य धाराओं में 20 साल की जेल, 45 हजार का जुर्माना >>