देवकली : नाइट ब्लड सर्वे के तहत देवकली में सर्वे कार्य पूरा, जांच के लिए 300 लोगों के खून के जुटाए गए नमूने





देवकली। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सीएमओ डॉ सुनील पाण्डेय के निर्देश पर देवकली व राजूपुर गांव को जांच के लिए चयनित किया गया है। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ एसके सरोज ने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत देवकली ब्लॉक के देवकली व राजूपुर में 3-3 दिनों तक हर रात 10 से 12 बजे तक नाइट ब्लड सर्वे किया जाएगा। बताया कि इसके लिए बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शैलेन्द्र सिंह को सर्वे टीम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। बताया कि फाइलेरिया के विषाणु रात में सक्रिय होते हैं। इसलिए सर्वे रात में ही करने का प्रावधान है। बताया कि पहले चरण में देवकली में 3 रातों तक घर-घर जाकर 20 वर्ष के ऊपर के कुल 300 लोगों के खून के नमूने जांच के लिए जुटाए गए हैं। इस मौके पर एलटी चन्द्रशेखर यादव, अभिषेक कुमार, सुनील कुमार, सुपरवाईजर अमिताभ कुमार, नरेन्द्र मौर्य आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरदह : गैस सिलिंडर लेकर मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे युवकों को बोलेरो ने मारी टक्कर, दोनों घायल, एक रेफर
गोरखपुर : टीबी मुक्त गोरखपुर के लिए टीबी केंद्र ने मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षुओं का किया संवेदीकरण, रोकथाम के बताए उपाय >>