रेवतीपुर : गोमांस के लिए गोवंशों की तस्करी कर रहे दो शातिर तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने एक को मारी गोली





रेवतीपुर। स्थानीय पुलिस ने गोमांस के लिए गोवंशों की तस्करी करने वाले एक शातिर तस्कर का हाफ एनकाउंटर करते हुए दो तस्करों को दबोच लिया है और उनके पास से 5 गोवंश सहित अवैध देशी तमंचा बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। सूचना के आधार पर पुलिस ने नगसर तिराहे पर चेकिंग शुरू कर दी। तभी सामने से आ रही संदिग्ध पिकअप को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन तस्करों ने पुलिस पर पिकअप चढ़ाने का प्रयास किया और भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने गहमर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने करहिया मोड़ पर घेरेबंदी कर दी। खुद को चारों तरफ से घिरा देखकर तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली एक बदमाश के पैर में लगी और वो वहीं गिर गया। वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया। उसने अपना नाम इरशाद पुत्र जुमेराती निवासी ताजपुर कुर्रा, दिलदारनगर व दूसरे ने असगर पुत्र रविऊवल अंसारी निवासी ताजपुर कुर्रा बताया। उनके पिकअप से 5 गोवंश बरामद हुए। साथ ही बदमाशों के पास से तमंचा बरामद हुआ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : तमंचे की नोक पर हुई लूट का खुलासा, 2 जिलों का वांछित लुटेरा लूट के माल के साथ बरेहता पुलिया से गिरफ्तार
सैदपुर : शेखपुर में रैंडम व लूड़ीपुर में फाइलेरिया के संभावितों की होगी जांच, रात 12 बजे तक घर-घर जा नमूना ले रही टीम >>