गाजीपुर : ये मोदी-योगी की सरकार है, गोली चलाने वाला गोली खाएगा, अपराधियों के मजार पर फूल चढ़ाने वाले हमें न सिखाएं - भाजपा जिलाध्यक्ष





गाजीपुर। भाजपा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय का शनिवार को जिला पंचायत सभागार में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ओमप्रकाश राय ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा। कार्यकर्ताओं के हक और अधिकार को पूरा सम्मान मिलेगा। खानपुर के उचौरी में हुए दोहरे हत्याकांड के प्रति दुख और संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह निंदनीय घटना है और कहा कि गोली चलाने वाला अपराधी कोई भी हो, उसको बख्शा नहीं जायेगा। कहा कि ये मोदी- योगी की सरकार है, जो जैसा करेगा वैसा पायेगा। गोली चलाने वाले को भी गोली खानी पड़ेगी। कहा कि इस हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों का हॉफ एनकाउंटर हुआ है, शेष लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव के ट्वीट पर कहा कि खुद माफियाओं के मजार पर फूल चढ़ाने वाले हमें नैतिकता का पाठ न सिखाएं। इस मौके पर जिपं अध्यक्ष सपना सिंह, प्रवीण सिंह, अक्षय लाल गुप्ता, नीरज कुमार, शैलेंद्र सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : संचारी रोग पर रोकथाम के लिए तहसील टास्क फोर्स की हुई बैठक, सैदपुर, सादात व देवकली ब्लॉक के इंचार्जों को दिया निर्देश
खानपुर : सिधौना के राज पब्लिक स्कूल ने मनाई सिल्वर जुबिली, आयुष राज्यमंत्री ने फीता काटकर बच्चों का किया उत्साहवर्धन >>