सैदपुर : संचारी रोग पर रोकथाम के लिए तहसील टास्क फोर्स की हुई बैठक, सैदपुर, सादात व देवकली ब्लॉक के इंचार्जों को दिया निर्देश





सैदपुर। नगर स्थित तहसील सभागार में संचारी रोगों पर रोकथाम व आवश्यक योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए तहसील टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सैदपुर, सादात व देवकली ब्लॉक के संबंधित विभाग के सभी जिम्मेदार अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने पिछली बार मिली कमियों में सुधार करने का निर्देश देते हुए सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनके विभाग द्वारा संचारी रोग पर रोकथाम के लिए कब क्या आयोजन किया जाएगा, इसका बैकअप प्लान तैयार करें। इसके पश्चात आंगनबाड़ी व सीडीपीओ द्वारा संबंधित सूचियों को तैयार करने को कहा गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि इसमें शामिल सभी विभाग अपने-अपने काम जिम्मेदारी से करेंगे, ताकि संचारी रोग पर रोकथाम हो सके। बताया कि गांवों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति, शौच करके साबुन से हाथ धोने, भोजन या कुछ भी खाने के पूर्व हाथ धोने, शुद्ध पेयजल का उपयोग करने, झाड़ियों की सफाई करने, गांव में सफाई रखने आदि को लेकर जागरूक करना है। साथ ही संबंधित विभाग गांवों में जाकर ये जांच करेंगे कि कहां पर उथले स्थान पर हैंडपंप है, कहां पानी जमा होता है। सभी विभाग के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वो अपने कार्य में किसी तरह की कोताही न बरतें। उन्होंने इस अभियान के दौरान आगामी एक माह में किए जाने वाले एक्शन प्लान यानी कार्य योजना देने का निर्देश दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह ने कहा कि इस समय संचारी रोगों के फैलने का सबसे मुफीद समय चल रहा है। ऐसे में अपने घरों में एक चम्मच पानी भी लम्बे समय तक इकट्ठा न होने दें। कहा कि बीते दो साल पूर्व क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप फैला था। ऐसे में बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है। संचारी रोग के बाबत कहा कि 1 से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। जिसमें 10 से 30 तक दस्तक अभियान चलगा। जिसके तहत पूरे क्षेत्र में लोगों को साफ सफाई आदि के लिए जागरूक किया जाएगा। कहा कि पूरी आस्तीन के शर्ट व पैंट पहने, क्योंकि इस तरह के मच्छर दिन में और अधिकांश शरीर के निचले हिस्से में काटते हैं। कहा कि नगर पंचायत कर्मियों द्वारा रोजाना कस्बे के सभी वार्डों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा फॉगिंग, दवाओं का छिड़काव आदि कराया जा रहा है। अधीक्षक ने कहा कि संचारी रोग पर लगाम लगाने के लिए हम हर सम्भव प्रयास करेंगे। कहा कि शासन इसके लिए बेहद गम्भीर है। इस दौरान बैठक में तीनों ब्लॉक के बीडीओ प्रतिनिधि, शिक्षा विभाग से बीईओ व उनके प्रतिनिधि, सीडीपीओ, पशुपालन विभाग, नगर पंचायत व आंगनबाड़ी, मिर्जापुर पीएचसी के अधीक्षक डॉ. पंकज सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : रावल मोड़ पर पान की गुमटी का ताला तोड़कर हजारों के सामान चोरी, गरीब के परिवार के पेट पर चोरों ने मारी लात
गाजीपुर : ये मोदी-योगी की सरकार है, गोली चलाने वाला गोली खाएगा, अपराधियों के मजार पर फूल चढ़ाने वाले हमें न सिखाएं - भाजपा जिलाध्यक्ष >>