खानपुर : सिधौना के राज पब्लिक स्कूल ने मनाई सिल्वर जुबिली, आयुष राज्यमंत्री ने फीता काटकर बच्चों का किया उत्साहवर्धन



खानपुर। क्षेत्र के सिधौना स्थित राज पब्लिक स्कूल का सिल्वर जुबिली शनिवार को वार्षिकोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि यूपी के आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु व विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी डॉ विजय यादव ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसे देखकर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। बच्चों के कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। राज्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही सब कुछ हासिल किया जा सकता है। बच्चों का हौसलाफजाई करते हुए कहा कि वो पढ़ाई के साथ ही खेलकूद में भी मेहनत करें, आज की सरकार खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का कोई मौका नहीं चूक रही है। प्रबंधक निशांत यादव ने कहा कि आज हम स्कूल की स्थापना का सिल्वर जुबिली मना रहे हैं। कहा कि स्कूल में बच्चों की मेधा को निखारने का शत प्रतिशत प्रयास किया जाता है। शिक्षकों द्वारा हर एक बच्चे पर पूरा ध्यान दिया जाता है और उनकी पढ़ाई से लेकर हर विधा को निखारने का प्रयास किया जाता है। इस मौके पर कैलाश यादव, देवव्रत चौबे, रामतेज पांडेय, अनिमेष मिश्र, शिवाजी मिश्र, राजेश मिश्र, पारस यादव आदि रहे।