सैदपुर : रावल मोड़ पर पान की गुमटी का ताला तोड़कर हजारों के सामान चोरी, गरीब के परिवार के पेट पर चोरों ने मारी लात





सैदपुर। थानाक्षेत्र के रावल मोड़ स्थित पान व जनरल स्टोर की अस्थाई गुमटी का बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों रूपए कीमत के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना का पता चलने पर गरीब दुकानदार के होश उड़ गए। इसके बाद बेचारा हताश व निराश होकर चला आया। नगर के वार्ड 6 निवासी अमरदीप वर्मा की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। पूर्व में वो दूसरे के यहां काम करता था। लेकिन अपना काम करने की इच्छा लिए उसने रावल मोड़ पर अस्थाई गुमटी में पान व जनरल सामान की दुकान खोली। रोज की तरह वो बीती रात दुकान बंद कर घर चला आया। इस बीच रात में किसी ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर से सारा सामान गायब कर दिया। सुबह जब अमरदीप दुकान पर पहुंचा तो दुकान की स्थिति देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने बताया कि चोरों ने करीब 5 हजार रुपए का सामान गायब कर दिया है। लोगों में चर्चा है कि स्थानीय चोरों ने ही इस घटना को अंजाम दिया होगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : साल्तो दांव से 47 पहलवानों को चित कर चुकी फ्रीडम यादव का सिधौना में हुआ भव्य स्वागत, युवतियों का किया हौसलाफजाई
सैदपुर : संचारी रोग पर रोकथाम के लिए तहसील टास्क फोर्स की हुई बैठक, सैदपुर, सादात व देवकली ब्लॉक के इंचार्जों को दिया निर्देश >>