सिधौना : साल्तो दांव से 47 पहलवानों को चित कर चुकी फ्रीडम यादव का सिधौना में हुआ भव्य स्वागत, युवतियों का किया हौसलाफजाई





सिधौना। क्षेत्र के ईशोपुर स्थित रामकरन स्पोर्ट्स एकेडमी पर कुश्ती खिलाड़ी फ्रीडम यादव के आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। बीते दिनों सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद पहुंची फ्रीडम का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। कोच रामाशीष यादव ने बताया कि 2017 में ही कुश्ती का ककहरा सीखने वाली फ्रीडम अब तक 119 पदक जीत चुकी है। जिसमें 47 पहलवानों को उसने अपने शानदार साल्तो दांव से चित किया है। 62 किग्रा भारवर्ग में फ्रीडम पूर्वांचल केसरी सहित कुल 14 पदक जीत चुकी है। आगमन पर फ्रीडम ने रामकरन दादा की स्मृतिस्थल पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद एकेडमी के खिलाड़ियों से मिली। निदेशक आशीष यादव ने साफा बांधकर सम्मानित किया। फ्रीडम ने कहा कि ग्रामीण युवतियां शारीरिक रूप से मजबूत होतीं हैं, बस उन्हें मानसिक रूप से मजबूत होकर खेल की ओर बढ़ना चाहिए। जिससे उनका बहुमुंखी विकास होगा। इस मौके पर सेजल यादव, प्रबंधक डॉ जय, प्राचार्य डॉ वंशीधर, राजेश पाल, कोच काशीनाथ यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : ‘अब सहकारी समितियों को खाद-बीज के लिए 10 की जगह 15 लाख की मिलेगी क्रेडिट लिमिट, किसानों को 3 प्रतिशत पर 5 लाख तक मिलेगा ऋण’
सैदपुर : रावल मोड़ पर पान की गुमटी का ताला तोड़कर हजारों के सामान चोरी, गरीब के परिवार के पेट पर चोरों ने मारी लात >>