सिधौना : आदिगंगा कही जाने वाली गोमती नदी की निर्मलता के लिए नदी किनारे के रहवासियों को शपथ दिलाकर की गई अपील



सिधौना। विश्व जल दिवस के मौके पर सिधौना स्थित काशी रंगमंच कला परिषद के पदाधिकारियों ने गोमती नदी की निर्मलता और अविरलता के लिए नदी में नौकायन करके लोगों को जल शपथ दिलाई। शिवाजी मिश्रा के नेतृत्व में सदस्यों ने नदी किनारे बसे ग्रामीणों सहित नाविकों, मछुआरों और धोबियों को गोमती नदी की स्वच्छता के लिए जागरूक किया। अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह ने कहा कि जल की बूंद-बूंद का महत्व सबको समझना चाहिये। वर्षा का जल नालों से होते हुए सीधे नदियों में पहुंच जाता है। ऐसे में बारिश का पानी भूमिगत जल के स्त्रोत तक नही पहुंच पाता। जिससे अपने घर आंगन के कुछ हिस्सों को पक्का कराने की बजाय उन्हें कच्चा रखने का संकल्प सभी को लेना होगा, ताकि बारिश का पानी भूमिगत जलस्त्रोत तक जा सके। कहा कि नदियों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखकर इसकी निर्मल धारा को अमृत योग्य बनाए रखना बहुत जरूरी है। पशु पक्षियों की हजारों प्रजातियां इन्हीं नदियों के निर्मल जल पर निर्भर हैं। लेकिन इस समय जलाशयों और नदियों में जल प्रवाह कम होने से इन बेजुबानों का जीवन संकट में पड़ जाता है। इस मौके पर पंकज मिश्र, अखिलेश मिश्र, चंदन यादव, करुणाशंकर मिश्रा, अनिल सिंह, कौशल सिंह, अमन मिश्रा, तेजप्रताप यादव आदि रहे।