देवकली : किशोहरी में रिटायर्ड तहसीलदार के घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, महज 18 घंटों के लिए घर बंद कर श्मशान घाट गए थे परिजन





देवकली। नंदगंज थानाक्षेत्र के किशोहरी गांव में दिनदहाड़े चोरों ने रिटायर्ड तहसीलदार के बंद पड़े घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरों व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। देररात में ही वापस आने पर परिजनों को घटना का पता चला। जिसके बाद हड़कंप मच गया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गांव निवासी चंद्रभान राम तहसीलदार पद से सेवानिवृत्त हैं। उनके किसी रिश्तेदारी में किसी की मौत हो जाने पर वो उसमें शामिल होने के लिए शुक्रवार की सुबह घर में ताला बंद कर गाजीपुर के श्मशान घाट गए थे। इस बीच जब शुक्रवार की देररात में वो वापस आए तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा है, साथ ही अंदर कमरे का भी ताला टूटा है और पूरा सामान बिखरा पड़ा है। अंदर गए तो देखा कि चोरों ने आलमारी तोड़कर उसमें रखी लाखों रूपए कीमत के जेवरों समेत 18 हजार रूपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। घटना के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। वहीं दिन में भी इस तरह की घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। लोगों का कहना है कि या तो चोरों ने दिन के उजाले में चोरी की है या फिर रात शुरू होने के दौरान ही चोरी की है। क्योंकि देररात में तो परिजन वापस आ ही गए थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : देवचंदपुर में 27 मार्च से शुरू होगा 7 दिवसीय संगीतमय शिवपुराण कथा ज्ञान यज्ञ
सिधौना : आदिगंगा कही जाने वाली गोमती नदी की निर्मलता के लिए नदी किनारे के रहवासियों को शपथ दिलाकर की गई अपील >>