देवकली : देवचंदपुर में 27 मार्च से शुरू होगा 7 दिवसीय संगीतमय शिवपुराण कथा ज्ञान यज्ञ





देवकली। क्षेत्र के देवचंदपुर स्थित किसान सेवा केन्द्र परिसर में आगामी 27 मार्च से 2 अप्रैल तक सात दिवसीय शिव पुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। जानकारी देते हुए संयोजक व महावीर मंदिर के संत जयप्रकाश दास फलाहारी ने बताया कि 27 मार्च को देवचंदपुर से चकेरी धाम तक शोभायात्रा निकाली जायेगी। बताया कि रोजाना शाम 6 से रात 9 बजे तक भदोही से आईं कथावाचिका साध्वी सुनीता भारती संगीतमय प्रवचन करेंगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, गया जेल
देवकली : किशोहरी में रिटायर्ड तहसीलदार के घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, महज 18 घंटों के लिए घर बंद कर श्मशान घाट गए थे परिजन >>