सैदपुर : डबल मर्डर के पीड़ितों के भरोसे पर खरी उतरी योगी की पुलिस, दिनदहाड़े डबल मर्डर करने वाले 2 बदमाशों को पटना में मारी गोली



सैदपुर। 24 घंटे पूर्व उचौरी में दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर के मामले में पीड़ितों के भरोसे पर खरी उतरते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और दो युवकों की हत्या करने वाले दो बदमाशों का पटना में देररात 2 बजे हॉफ एनकाउंटर कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर तीसरा बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने ये सफलता हत्या के महज कुछ ही घण्टों में हासिल कर ली और शवों के अंतिम संस्कार के पूर्व ही हत्यारों को दबोच लिया। बता दें कि शुक्रवार को खानपुर थानाक्षेत्र के उचौरी में चिलौना कलां निवासी दो दोस्त अमन चौहान व अनुराग सिंह धोनी की प्वाइंट ब्लैंक से गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने साढ़े 3 घण्टे तक प्रदर्शन किया था और हत्यारों के नाम बताते हुए उनकी गिरफ्तारी तक शवों को न ले जाने देने की बात कही। वो कह रहे थे कि पुलिस शवों को ले जाने के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल देगी। लेकिन मौके पर पहुंचे एसपी डॉ इरज रजा व आईजी मोहित अग्रवाल ने भरोसा दिया कि ऐसा कुछ नहीं होगा और हत्यारों को एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार कर लेंगे। जिसके बाद शवों को ले जाने दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड के पर्दाफाश के लिए 4 टीम बनाकर कार्रवाई शुरू की थी। इस डबल मर्डर केस के खुलासे में लगी खानपुर व सैदपुर थाने की पुलिस की संयुक्त टीम सहित स्वाट व सर्विलांस टीम भी जुटी हुई थी। तभी सूचना मिली कि डबल मर्डर में शामिल आरोपी रामपुर क्रॉसिंग की तरफ से आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने रामपुर क्रॉसिंग पर चेकिंग शुरू की। उसी समय अनौनी की तरफ से बाइक पर तीन व्यक्ति बैठे हुए आते दिखे, जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वे बाइक पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने का प्रयास करते हुए सैदपुर की तरफ भागने लगे। जिसके बाद टीम ने सैदपुर कोतवाल को सूचित करते हुए उनका पीछा किया। इधर कोतवाल भी सूचना पाकर बदमाशों को पकड़ने के लिए औड़िहार की तरफ से आगे बढ़ते हुए घेरने का प्रयास किया तो बदमाश पुनः बाइक मोड़कर सिधौना की तरफ भागने लगे। आगे पटना में खुद को घिरा देख बदमाश पुलिस टीम को निशाना बनाकर फायर करने लगे। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और वो वहीं गिर पड़े। इधर अपने दो साथियों को गोली लगता देख तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से बाइक से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को सैदपुर सीएचसी पहुंचाया। उन्होंने अपना नाम 23 वर्षीय अंकित सोनकर पुत्र पिंटू सोनकर निवासी उचौरी व 22 वर्षीय मेराज पुत्र क़ासिम निवासी उचौरी बताया। उनके पास से दो देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। दोनों बदमाशों की मृतकों से 3 साल पुरानी अदावत थी, जिसमें उन्होंने दोनों की हत्या करने की बात स्वीकार की।
