सैदपुर : तत्काल टिकट बुकिंग में भ्रष्टाचार व अनियमितता की शिकायत पर गोरखपुर जोन से औड़िहार आ धमकी विजिलेंस टीम, घंटों की जांच



सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार जंक्शन के टिकट खिड़की पर तत्काल टिकटों की बुकिंग में अनियमितता व भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद शनिवार की सुबह गोरखपुर जोन से विजिलेंस की दो सदस्यीय टीम आ धमकी और उन्होंने घंटों तक छानबीन की और दो संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे गोरखपुर जोन से विजिलेंस टीम स्टेशन पर पहुंची। पहुंचते ही सबसे पहले टिकट खिड़की पर पहुंचे और वहां टिकट ले रहे यात्रियों से पूछताछ की। इस दौरान कुछ संदिग्ध मिलने पर दो यात्रियों को साथ लेकर स्टेशन पर आए और वहां काफी देर तक पूछताछ की। इसके बाद टिकट खिड़की के कर्मियों से काफी देर तक पूछताछ की और नकदी आदि का टिकट से मिलान किया। इसके बाद रवाना हो गए। औड़िहार जंक्शन को लेकर शिकायत मिली थी कि यहां पर तत्काल टिकटों की बुकिंग में हेरफेर किया जाता है। आरोप था कि निकलने वाले तत्काल टिकटों में सबसे आगे वाले आवेदक का फॉर्म लेकर उसका टिकट बनाने के साथ ही पहले से ही सेटिंग किए गए व्यक्ति से अधिक कीमत लेकर उसके फॉर्म को भरकर सबसे आगे खड़े व्यक्ति के फॉर्म के साथ रख दिया जाता है। इस दौरान टिकट लेने वाला ‘जुगाड़ू’ व्यक्ति भी पहले से ही उसी लाइन में लेकिन पीछे खड़ा होता है। इस शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम औचक रूप से आ धमकी। इसके बाद उसने सबसे पहले तत्काल टिकट के फॉर्म को कब्जे में ले लिया। इसके बाद उसमें भरे हुए नाम से मिलान किया तो फॉर्म वाला एक व्यक्ति लाइन में पीछे खड़ा था। जिसके बाद विजिलेंस दोनों को पूछताछ के लिए स्टेशन पर ले आई। इधर बाद में उक्त आवेदक चला गया। इसके बावजूद विजिलेंस टीम जांच करती रही। बाद में आवश्यक कार्यवाही करते हुए चली गई। इस बाबत स्टेशन अधीक्षक समेत अन्य कर्मियों ने कुछ भी कहने से पल्ला झाड़ लिया। हालांकि ये जरूर बताया कि विजिलेंस की टीम स्टेशन पर आई थी। वहीं एक कर्मी ने कहा कि यहां आकर टिकट लेने वाले यात्रियों को घंटों तक बेवजह परेशान किया गया। कहा कि टिकट खिड़की पर कर्मचारी अंदर होते हैं, ऐसे में पहले टिकट शुल्क लेने के बाद ही टिकट दिया जाता है। अगर पहले टिकट दे दिया और कोई यात्री टिकट लेकर बिना शुल्क दिए चला जाए तो उसकी भरपाई कौन करेगा। बहरहाल, टीम जब तक मौजूद रही, हड़कंप की स्थिति बनी रही। इस बाबत पूर्वोत्तर रेल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे की विजिलेंस टीम गोरखपुर जोन में बैठती है लेकिन इस तरह की कार्यवाही गोपनीय होती है, जिसकी जानकारी नहीं साझा की जाती है।