सैदपुर : उचौरी के युवाओं की नृशंस हत्या करने वालों के साथ होगी ऐसी कार्रवाई कि याद रखेंगी आने वाली पीढ़ियां - कैबिनेट मंत्री



सैदपुर। पूरे पूर्वांचल को झकझोर देने वाले इस डबल मर्डर के बाद मुख्यमंत्री योगी के दूत बनकर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर जौहरगंज स्थित श्मशान घाट पर पहुंचे। वहां दोनों मृतकों के परिजनों को सांत्वना प्रदान की। कहा कि प्रदेश सरकार की संवेदना मृतकों के परिवार के साथ है और हर तरह से उनके साथ खड़ी है। मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रूपए के मुआवजे व नौकरी के सवाल पर कहा कि दो मौत को 20 लाख के दायरे में मत बांधिए। जरूरत पड़ेगी तो मैं परिजनों को मुख्यमंत्री से भी मिलाउंगा। परिवार पूरी तरह से संतुष्ट होगा, ये मेरा वादा है। वहीं फुल एनकाउंटर की मांग पर कहा कि समाज और देश कानून व संविधान से चलता है। हम उनके भावनाओं का आदर करते हैं। हम उनकी मानसिक स्थिति को समझ सकते हैं। कहा कि मुख्यमंत्री को पता चला तो उन्होंने मुझे तत्काल भेजा है। कहा कि दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी के बदमाशों के खिलाफ भी कार्यवाही हो रही है। कहा कि सरकार इसमें ऐसी कार्यवाही कराएगी कि उनकी आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी कि सरकार ने कैसी कार्यवाही की है। कहा कि आज अंतिम संस्कार बीतने के बाद मैं फिर आकर परिवार के साथ बैठूंगा। अखिलेश यादव द्वारा घटना पर ट्वीट करने पर कहा कि उनकी राजनीति सिर्फ सोशल मीडिया पर सीमित हो गई है। वो सिर्फ ट्विटर-ट्विटर खेलते हैं। आज योगी सरकार के कानून व्यवस्था को पूरी दुनिया मान चुकी है। आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलने की मांग पर कहा कि कानून व्यवस्था के आधार पर सभी कार्रवाई को सुनिश्चित कराएंगे।