सैदपुर : डबल मर्डर में डबल हाफ एनकाउंटर पर मृतकों के उग्र परिजनों ने दोनों हत्यारोपियों की जान लेने व मुआवजा सहित नौकरी की मांग कर जाम किया फोरलेन





सैदपुर। खानपुर थानाक्षेत्र उचौरी में हुए डबल मर्डर के दो नामजद आरोपियों का पुलिस द्वारा बीती रात हॉफ एनकाउंटर के कारण शनिवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा व करणी सेना के साथ ग्रामीणों द्वारा किए गए घंटों के प्रदर्शन से पुलिस व प्रशासन हांफ गया। इस दौरान घंटों तक गांव में प्रदर्शन के बाद करीब डेढ़ घंटों तक के लिए उग्र लोगों ने गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर पूर्ण रूप से चक्काजाम कर दिया और बदमाशों को जान से मारने की मांग करते हुए एक भी वाहन या बाइक को नहीं जाने दे रहे थे। वहीं बीच में कुछ युवकों ने 3-4 बाइकों को भी उठाकर उलट दिया। डेढ़ घंटे बाद सपा के युवा नेता नितेश सिंह भोनू समेत कई संभ्रांतजनों के समझाने पर वो माने और क्षत्रिय महासभा युवा ने मुख्यमंत्री को संबोधित अपना मांगपत्र दिया, तब जाकर चक्काजाम खत्म हुआ। इसके बाद श्मशान घाट पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भी पहुंचे और परिवार से संवेदना प्रकट की। उचौरी स्थित मलदहिया बगीचे में शुक्रवार को दो दोस्त चिलौना कलां निवासी अमन चौहान व अनुराग सिंह की सिर पर में सिंगल बुलेट मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। डबल मर्डर की घटना के बाद पूरा जिला थर्रा उठा और मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई थी। एसपी सिटी की काफी जद्दोजहद के बाद मौत के करीब सवा 3 घंटे बाद लाश को पुलिस कब्जे में ले सकी थी। इस बीच रात में ही प्रयास कर लाशों का पोस्टमार्टम कराकर गांव भेज दिया गया था। देररात तक आईजी सैदपुर कोतवाली में रहकर घटना की मॉनीटरिंग कर रहे थे। इधर गांव में दो कंपनी पीएसी के जवानों को तैनात कर दिया गया था। जिससे पूरे गांव में मरघट जैसा सन्नाटा पसर गया था। सिर्फ पुलिस के बूटों की आवाज आ रही थी। इस बीत सैदपुर व खानपुर पुलिस ने रात में ही दो नामजद हत्यारोपी उचौरी निवासी मेराज कासिम व अंकित सोनकर का हॉफ एनकाउंटर कर दिया था। हॉफ एनकाउंटर का पता जब ग्रामीणों को चला तो वो आक्रोशित हो गए और कहने लगे कि पशु तस्करों, चोरों आदि का भी हॉफ एनकाउंटर होता है तो डबल मर्डर के आरोपियों को सिर में गोली मारनी चाहिए। इस मांग के साथ उन्होंने गांव में ही बवाल कर दिया। जिसके बाद फिर से कई थानों की फोर्स पहुंच गई। इस बीच मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा व करणी सेना के जिलाध्यक्ष पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन करते हुए फुल एनकाउंटर की मांग के साथ ही दोनों के परिजनों को 20-20 लाख रूपए का मुआवजा, एक-एक सरकारी नौकरी, असलहों के लाइसेंस व डीएम को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। उनकी मांग के साथ घंटों तक कफन में लपेटी हुई अर्थी पर सजी लाशें गांव में घरों के सामने जमीन पर पड़ी रहीं। इसके बाद जब मांगें नहीं मानी गईं तो उन्होंने हाईवे जाम करने की बात कही। इसके बाद उचौरी से कई किलोमीटर दूर पैदल चलते हुए सैकड़ों पुरूष व महिलाएं भारी पुलिस फोर्स के साथ औड़िहार तिराहे तक आए और यहां दोनों लेन में लाशों को रखकर मानव श्रृंखला बनाकर पूरे हाईवे पर महिलाएं व पुरूष बैठ गए। यहां तक कि वहां मौजूद सर्विस लेन को भी नहीं छोड़ा और वहां भी लाइन से बैठ गए थे और किसी को आगे नहीं जाने दे रहे थे। इस बीच एक प्रदर्शनकारी खुद को मृतक का मौसेरा भाई बताते हुए अधिकारियों को अपशब्द बोलते हुए हुए बाइकों को पलटने लगा। जिसके बाद वहां खड़े लोग भागने लगे। इधर मौके पर खानपुर सहित सैदपुर, बहरियाबाद, जखनियां, सादात, शादियाबाद, नंदगंज समेत 9 थानों की फोर्स व 2 सर्किल के क्षेत्राधिकारियों के साथ एसपी सिटी भी पहुंच गए लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को पूरा किए बिना शव ले जाने को तैयार नहीं थे। इधर चक्काजाम लगने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। यात्री बसों में सवार लोग गर्मी से बिलबिला रहे थे तो दूसरी तरफ सड़क पर पड़े शवों से गर्मी के चलते दुर्गंध आनी शुरू हो गई थी। मौके पर एडीएम दिनेश कुमार भी पहुंच गए। इधर जाम खत्म करने के लिए कई स्थानीय स्रंभांतजन पहुंच गए। पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमाशंकर सिंह समेत सपा के युवा नेता नितेश सिंह भोनू आदि ने लोगों को समझाया बुझाया। जहां नितेश सिंह ने कई जिम्मेदारों से फोन पर बात कराई तो पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने जिलाधिकारी से परिजनों की फोन पर बात कराई। इसके बाद जाकर परिजन माने। इसके बाद एडीएम को पत्रक सौंपा और जाम खत्म किया। वहां से पुलिस सुरक्षा में शवों का अंतिम संस्कार कराया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : फ्री फॉयर खेल रहे दोस्तों को साथ ले जाकर बदमाशों ने उचौरी में मारा ‘हेडशॉट’, डबल मर्डर के बाद पीएसी की 2 कंपनी संग एसपी व आईजी मौके पर
सैदपुर : उचौरी के युवाओं की नृशंस हत्या करने वालों के साथ होगी ऐसी कार्रवाई कि याद रखेंगी आने वाली पीढ़ियां - कैबिनेट मंत्री >>