दुल्लहपुर : शादी के 9 माह के अंदर विवाहिता ने फंदे पर लटककर दे दी जान, मचा कोहराम





दुल्लहपुर। थानाक्षेत्र के कुदनपुर गांव में बीती रात फंदे पर विवाहिता की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव निवासी सुनील कुमार बेंगलुरू में निजी कंपनी में काम करके परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी शादी महज 9 माह पूर्व ही क्षेत्र के उजियार भरौली निवासिनी 22 वर्षीय रंजना से हुई थी। होली पर छुट्टी न मिलने के चलते सुनील होली के बाद सोमवार को छुट्टी पर घर आया था। इस बीच बीती रात किसी बात से आहत होकर विवाहिता ने बीती रात फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। घटना के बाद जब परिजनों ने शव देखा तो शोर मचाने लगे। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वाराणसी : नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक व संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के चलते कुछ ट्रेन हुई निरस्त तो कुछ का बदला रूट, देखें सूची
गाजीपुर : पूर्वांचल के चर्चित जिला जेल पर चौथी और सबसे बड़ी कार्रवाई, जेलर व डिप्टी जेलर के बाद अधीक्षक भी सस्पेंड >>