सैदपुर : विश्व महिला दिवस पर सनबीम वर्ल्ड स्कूल में बेटियों व शिक्षिकाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर दिखाई ताकत, दिलाया संकल्प





सैदपुर। विश्व महिला दिवस के मौके पर क्षेत्र के डहन स्थित सनबीम वर्ल्ड स्कूल में सशक्तिकरण आयोजन किया गया। इस दौरान बेटियों व शिक्षिकाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर अपनी ताकत की अनुभूति कराते हुए जागरूक किया। प्रबंध निदेशक अजय प्रताप सिंह ने कहा कि मातृशक्ति देश की शक्ति है। देश तभी प्रगति करेगा, जब मातृशक्ति अपना योगदान देगी। कहा कि आज भारतीय बेटियों ने पूरी दुनिया को अपनी व भारत की ताकत का एहसास करा दिया है। इसके बाद सभी को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी। इस दौरान प्रबंध निदेशक द्वारा कई मातृशक्तियों को सम्मानित किया। इसके बाद सभी को संकल्प दिलाया कि सनबीम वर्ल्ड स्कूल महिलाओं की प्रगति के लिए हमेशा बढ़-चढ़कर कार्य करेगा। आभार प्रधानाचार्य पीएन सिंह ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करण्डा : मानिकपुर कलां में पेड़ से संदिग्ध हाल में लटकी मिली अधेड़ की लाश, जमीन में सटा हुआ था घुटना, बीते माह ही की थी बेटे की शादी
सैदपुर : टाउन नेशनल मैदान में हुआ ‘दंगा’, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक ‘दंगाई की मौत’, दूसरा घायल, चले आंसू गैस के गोले >>