सैदपुर : कहने को तो स्मार्ट लेकिन लोगों को बेवकूफ बना रहा स्मार्ट मीटर, बिल जमा करने के बावजूद 15 घण्टों तक कट जा रही बिजली


सैदपुर। बिजली विभाग द्वारा इस समय लगाया जा रहा नया मीटर कहने को तो स्मार्ट मीटर है, लेकिन इतने ही दिन में अब तक कईयों को नाकों चने चबवा चुका है। विभाग का बकाया रखने वालों की तो बिजली गुल हो रही है, लापरवाही का आलम ये है कि बिजली बिल का भुगतान कर चुके लोगों की भी बिजली काट दी जा रही है। जिसके बाद नगरवासियों ने इस गम्भीर समस्या को लेकर जल्द से जल्द ठोस निवारण की मांग की है। बीते कुछ दिनों से नगर क्षेत्र में घर-घर में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। बिजली विभाग ने ये स्मार्ट मीटर इसलिए लगाना शुरू किया, ताकि बिजली चोरी व बिल को लंबे समय तक बकाया रखने पर लगाम लगाई जा सके और असल मायनों में विभाग के इन दोनों उद्देश्यों पर ये स्मार्ट मीटर खरा भी उतर रहा है। लेकिन आम जनता के लिए ये मीटर परेशानी का सबब बन गया है। नगर के मुख्य बाजार निवासी सौरभ जायसवाल का बिजली बिल जमा होने व बकाया शून्य होने के बावजूद विभाग ने न सिर्फ उनकी बिजली काट दी, बल्कि उन्हें पूरी रात अंधेरे में बिताना पड़ा और सुबह में पेयजल को लेकर भी काफी समस्या उठानी पड़ी। सौरभ ने बताया कि उनका बिजली बिल करीब 11 हजार रुपये का था, जिसे उन्होंने विभाग द्वारा दिये गए आधिकारिक ऐप से भुगतान कर दिया था। भुगतान करने के बाद उनका बकाया शून्य भी हो गया। इसके बावजूद विभाग ने उनकी बिजली काट दी। हैरानी तब हुई जब इस समस्या के निवारण के लिए सैदपुर के विद्युत वितरण खण्ड तृतीय के अधिशासी अभियंता को कई बार फोन किया गया लेकिन जनता की समस्या हल करने के लिए बैठे ये जिम्मेदार अधिकारी अपने सीयूजी नम्बर पर आ रहे फोन तक को उठाना जरूरी नहीं समझे। वहीं उपखंड अधिकारी को सौरभ ने फोन कर समस्या बताई तो उन्होंने हल कराने का आश्वासन दिया, इसके बावजूद पूरी रात बिजली नहीं आ सकी। यहां तक कि सुबह में भी 11 बज गए लेकिन बिजली नहीं आ सकी। थक हारकर सौरभ बिजली विभाग पहुंचे, तब जाकर करीब 15 घण्टों बाद बिजली आयी। बिना गलती के भीषण गर्मी में रहने की सजा भुगतने वाले सौरभ विभाग की इस हरकत से काफी आहत हैं। इसी तरह उसी मुहल्ला के व्यवसायी अजय यादव की बिजली बिल बकाया होने पर काट दी गयी। उन्होंने तुरन्त जमा कर दिया, इसके बावजूद 24 घण्टे के बाद ही बिजली आ सकी। जिसके कारण उनका व्यवसाय 24 घण्टों तक प्रभावित रहा और अँधेरे में वो दुकानदारी करते रहे। नगर के पकड़ी पेड़ निवासी नारायण गुप्ता की भी बिजली बिल बकाए पर कटी और जमा करने के बावजूद करीब 15 घण्टे बाद बिजली आ सकी। अजय सहित नारायण आदि ने विभाग से मांग किया है कि अगर बकाये पर बिजली काट रहे हैं तो जमा करने पर तत्काल बिजली जोड़ने की भी व्यवस्था होनी चाहिए। अगर स्मार्ट मीटर से सुविधा मिलने की बजाय समस्या होगी तो लोग क्यों लगवाएंगे। वहीं कईयों की शिकायत ये है कि पुराने मीटर की अपेक्षा नया मीटर काफी तेज चल रहा है, जिससे यूनिट अधिक उठ रहा है। वहीं इस बाबत उपखंड अधिकारी एके सिंह ने बताया कि जल्द ही इस तरह की समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा।