सैदपुर : टाउन नेशनल मैदान में हुआ ‘दंगा’, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक ‘दंगाई की मौत’, दूसरा घायल, चले आंसू गैस के गोले


सैदपुर। रमजान सहित आगामी होली, ईद व होली के दिन पड़ने वाले जुमे की नमाज के दौरान किसी भी तरह से स्थिति अनियंत्रित होने की आशंका के तहत उस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान शनिवार की दोपहर 12 बजे तहसीलदार देवेंद्र यादव के सामने टाउन नेशनल मैदान में दंगा नियंत्रण अभ्यास किया गया। जिसमें स्थिति को पूरी तरह से वास्तविक बनाने के लिए कुछ लोगों को प्रदर्शनकारी दंगाई का रूप दिया गया था। दंगाई के रूप में शामिल लोग पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद की नारेबाजी करते हुए आए और पुलिस टीम पर पथराव करने लगे। जिसके बाद कोतवाल योगेंद्र सिंह ने पहले लाउडहेलर से पहले उन्हें पीछे हटने के लिए कहा। जब वो नहीं माने तो पुलिस ने पहले उन्हें तीतर बीतर करने के लिए वॉटर कैनन छोड़ा। इसके बाद आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बाद रबर बुलट से फायरिंग की। फॉयरिंग के दौरान एक दंगाई की मौत व एक के घायल होने का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद घायल को पुलिसकर्मी ने एंबुलेंस से अस्पताल व मृतक की लाश को जिला मुख्यालय पर भेजा। इसके बाद कार्यवाही की अगुआई कर रहे अधिकारी ने आकर मजिस्ट्रेट को घटना का ब्योरा बताया। इसके बाद पूर्वाभ्यास को खत्म किया गया। इस मौके पर तहसीलदार ने कहा कि दंबे का पूर्वाभ्यास इसलिए कराया गया, ताकि पूरे क्षेत्र में अगर ऐसी स्थिति पैदा हो तो पुलिस इससे निबट सके। इस मौके पर मॉकड्रिल दारोगा राजेंद्र प्रताप दुबे, रामनिहोर सिरोही, कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय आदि रहे।


