जंगीपुर : पुलिस की सक्रियता से परिजनों से दोबारा मिली 4 साल की गुम हुई बच्ची, नम आंखों से पुलिस का जताया आभार





जंगीपुर। स्थानीय पुलिस व पीआरवी की टीम ने गुम हो गई एक मासूम बच्ची को सकुशल उसके परिजनों तक पहुंचाकर लोगों के बीच पुलिस की छवि को और बेहतर बनाने का सकारात्मक प्रयास किया है। मंगलवार को जंगीपुर नगर में एक 4 साल की मासूम बच्ची लावारिस अवस्था में भटकती हुई मिली। परिजनों से बिछड़ जाने के चलते वो रो रही थी। इस बीच लोगों ने बच्ची को भटकते देखा तो तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर बच्ची की तस्वीर प्रसारित होने के बाद बच्ची को ढूंढ रहे उसके परिजनों ने भी देखा और तत्काल पुलिस से संपर्क कर वहां पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर परिजनों को आगे से सावधान रहने की ताकीद करते हुए बच्ची को उन्हें सौंप दिया। वो बिरनो के ओड़ासन आराजी निवासी अखिलेश यादव की बेटी आकृति यादव थी। परिजन भी बच्ची को सकुशल पाकर चहक उठे और पुलिस का आभार जताया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : कहने को तो स्मार्ट लेकिन लोगों को बेवकूफ बना रहा स्मार्ट मीटर, बिल जमा करने के बावजूद 15 घण्टों तक कट जा रही बिजली
भीमापार : दलीपराय पट्टी में दबंगों ने ढाई दशक पुरानी सार्वजनिक सड़क को दबंगई के बदौलत किया बंद, पीड़ितों का आवागमन बंद >>