बरेसर : शादी समारोह में फोटो सेशन बना जानलेवा, विवाद रोक रहे वृद्ध की दबंगों ने की पीट-पीटकर नृशंस हत्या, 5 गिरफ्तार





बरेसर। थानाक्षेत्र के बरेजी के मनीपुर में शादी के दौरान फोटो खींचने को लेकर मनबढ़ों ने बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने 6 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए 5 हत्यारोपियों को गिरफ्ता कर जेल भेज दिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। गांव के मनीपुर स्थित राजभर बस्ती में शादी समारोह के दौरान फोटो खींचने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। कुछ ही देर में गालियां शुरू हुईं और मारपीट तक पहुंच गईं। जिसमें दबंगों ने बीच बचाव कर रहे गांव निवासी पतरू राजभर 75 की पीट-पीटकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने बीच बचाव किया था। घटना के बाद जीवित होने की संभावना पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मृतक के पुत्र बेचू राजभर ने गांव निवासियों व रिश्तेदारों सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें से पुलिस ने गांव निवासी हत्यारोपी तुलसी राजभर, महादेव राजभर व आशीष राजभर सहित करीमुद्दीनपुर रजौली निवासी शिवशंकर राजभर व धर्मेंद्र राजभर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसओ ने बताया कि 5 हत्यारोपियों को गिरफ्तार लिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : इंग्लिश मीडियम की तर्ज पर उचौरी के पीएम श्री विद्यालय में लगा नामांकन मेला व मना वार्षिकोत्सव, बच्चों को मिले बैग