खानपुर : खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से रिहायशी मड़ई में लगी आग, हजारों कीमत की गृहस्थी का सामान हुआ खाक


खानपुर। क्षेत्र के पतरहीं के बहिरी गांव में खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी ने रिहायशी झोपड़ी को अपनी जद में ले लिया, जिससे पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई। किसी तरह से लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक हजारों रूपए कीमत की गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। गांव निवासी जवाहिर राम की मड़ई में चूल्हे पर खाना बन रहा था। उसी समय निकली चिंगारी से मड़ई में आग लग गई और देखते ही देखते सब कुछ जलकर खाक हो गया। किसी तरह से भागकर परिजनों ने अपनी जान बचाई। अगलगी में अंदर रखा करीब 3 कुंतल गेहूं, 2 कुंतल चावल, मोबाइल, कपड़ा, बिस्तर, नकदी आदि हजारों रूपए कीमत के सामान जलकर राख हो गए और परिजन एक झटके में खुले आसमान के नीचे आ गए। ग्रामीणों ने पीड़ितों की मदद की गुहार लगाई है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज