भीमापार : इंग्लिश मीडियम की तर्ज पर उचौरी के पीएम श्री विद्यालय में लगा नामांकन मेला व मना वार्षिकोत्सव, बच्चों को मिले बैग





भीमापार। क्षेत्र के उचौरी स्थित पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय पर बुधवार की सुबह 11 बजे स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाने के साथ ही होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड वितरण व नामांकन मेला लगाया गया। इसके अलावा छात्र-अभिभावक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय चन्द राय व बतौर विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्ष संघ के जिला मंत्री इसरार अहमद सिद्दीकी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वहीं प्रधानाध्याक मोहन सिंह यादव ने अब तक विद्यालय के एकेडमिक प्रयासों, मूलभूत अवस्थापनाओं व नवाचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान बीते वर्ष जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने सहित अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल के मेधावी बच्चों व नियमित स्कूल आने वाले बच्चों को कॉपी पेन व बॉक्स देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद प्रधानाध्यापक ने 28 नवप्रवेशी बच्चों में स्कूली बैग व बॉक्स का वितरण कर उन्हें नियमित स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस स्कूल को शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। कहा कि हम सभी के सामूहिक प्रयास से ये स्कूल अव्वल साबित होगा। इस मौके पर इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य द्वय राजेश सिंह व रामधनी यादव सहित कमलेश यादव, धनंजय यादव, अवधेश यादव, दिवाकर यादव, राघवेन्द्र मिश्र, निर्मला प्रसाद, उदय प्रताप सिंह, स्नेहा सिंह, विजय अमृतराज यादव, रामजीत यादव, दिलीप यादव, राकेश चन्द्रा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : अवैध कट्टा खोंसकर घूम रहा बदमाश जोगीवीर बाबा तिराहे से गिरफ्तार, गया जेल
बरेसर : शादी समारोह में फोटो सेशन बना जानलेवा, विवाद रोक रहे वृद्ध की दबंगों ने की पीट-पीटकर नृशंस हत्या, 5 गिरफ्तार >>