सैदपुर : एसडीएम व बीएसए ने किया आईसीआईसीआई बैंक की शाखा का उद्घाटन, ग्राहकों को बताई सुविधाएं


सैदपुर। नगर के नई सड़क तिराहे पर आईसीआईसीआई बैंक की शाखा का उद्घाटन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी रणविजय सिंह व बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात पूरे परिसर का भ्रमण किया और बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बाबत जाना। चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष सोनकर, वरिष्ठ व्यवसायी द्वय अविनाश बरनवाल व विकास बरनवाल ने कहा कि नगर क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक के शाखा की लंबे समय से आवश्यकता था। अब तक हमें इस बैंक में काम होने पर जिला मुख्यालय पर जाना पड़ता था। लेकिन इसके खुल जाने से इस प्रमुख बैंक के ग्राहकों को गाजीपुर न जाकर सैदपुर में ही काम हो जाएगा। शाखा प्रबंधक अमित साहू ने बताया कि बैंक द्वारा ग्राहकों को अनेक तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके पश्चात बैंक प्रबंधन ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमाशंकर सिंह काठू, बैंक के जोनल हेड दिग्विजय सिंह, रिजनल हेड राज त्रिपाठी, उप शाखा प्रबंधक प्रवीण दुबे, वरिष्ठ व्यवसायी प्रहलाद दास जायसवाल, धनंजय यादव आदि रहे।