मरदह : फोरलेन की मरम्मत के लिए बीच सड़क मिट्टी का ढेर तो लगाया लेकिन बोर्ड कर दिया गायब, ‘शाही रथ’ की टक्कर में 6 यात्री गंभीर रूप से घायल





मरदह। थानाक्षेत्र के हैदरगंज चट्टी पर मंगलवार की सुबह यात्रियों को लेकर वाराणसी से बिहार जा रही तेज रफ्तार शाही रथ बस अनियंत्रित होकर सड़क पर लगाए गए मिट्टी के ढेर से टकरा गई। घटना के चलते बस में सवार 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को निकालकर एंबुलेंस से उन्हें मऊ के जिला अस्पताल भेजा। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई थी। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन का कुछ हिस्सा मरदह में क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में उसकी मरम्मत चल रही है तो वहां से रूट डायवर्ट किया गया है। लेकिन काम करने वालों की लापरवाही इस हद तक रही कि वहां पर रूट डायवर्जन का बोर्ड लगाने के लिए मिट्टी का ढेर तो जमा कर दिया गया लेकिन मौके से बोर्ड गायब कर दिया। इस बीच मंगलवार को 43 सवारियों से भरी शाही रथ बस वाराणसी से बिहार के मोतिहारी जा रही थी। अभी वो हैदरगंज चट्टी पहुंची थी कि अचानक बस उक्त मिट्टी के ढेर से टकरा गई। जिसमें 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दर्जनों को आंशिक चोटें आईं। बस चालक ने बताया कि सड़क पर आगे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो धूल उड़ाते हुए जा रही थी। जिसके चलते मिट्टी का ढेर नहीं दिखा। घटना में बस चालक नरेश यादव सहित बिहार के मोतिहारी निवासी रमेश पासवान, जयप्रकाश गुप्ता, कुंती शाह, छोटन, रोहित शाह आदि के घायल होने पर उन्हें मऊ के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं बाकी के अन्य यात्रियों को दूसरी बस मंगाकर रवाना किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कासिमाबाद : जरा सी लापरवाही ने ले ली मिठाई विक्रेता की जान, दुकान के एसी काउंटर में उतर रहे करंट को नजरअंदाज करना बना मौत का कारण
गाजीपुर : 18 मई को जिला कार्यालय पर होगी ग्रापए की बैठक, 27 मई के कार्यक्रम की तय होगी रूपरेखा >>