भांवरकोल : स्कूली बस चलाने के लिए बलिया से गाजीपुर आ रहे साइकिल सवार बस चालक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, हुई मौत


भांवरकोल। थानाक्षेत्र के एनएच 31 स्थित सजना मोड़ पर अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार स्कूली बस के चालक को रौंद दिया, जिसमें उनकी मौके पर ही बेहद दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। बलिया के नरहीं स्थित सरैयां, जद्देपुर निवासी 55 वर्षीय गोविंद सिंह अपने जिले में ही एक निजी स्कूल की बस चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। बस से उतरने वाला आखिरी बच्चा भांवरकोल का रहने वाला है, इसलिए वो उसे यहीं पर उतारकर बस को यहीं खड़ी कर साइकिल से घर चले जाते थे और अगली सुबह साइकिल से ही यहां आकर बस ले जाते थे। बुधवार की सुबह वो बस लेने के लिए साइकिल से आ रहे थे, इस बीच सजना मोड़ पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने साइकिल समेत उन्हें रौंद दिया और फरार हो गया। जिसमें गोविंद की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया। इसके बाद शव को पीएम को भेजा। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।