कासिमाबाद : जरा सी लापरवाही ने ले ली मिठाई विक्रेता की जान, दुकान के एसी काउंटर में उतर रहे करंट को नजरअंदाज करना बना मौत का कारण





कासिमाबाद। थानाक्षेत्र के कासिमाबाद चौराहा स्थित मिठाई की दुकान पर लगे काउंटर में करंट उतरने से दुकान संचालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। क्षेत्र के सुकहां निवासी 28 वर्षीय राहुल मद्धेशिया पुत्र स्व. गोपाल की मिठाई की दुकान कासिमाबाद चौराहे पर है। रोज की तरह वो अपने दुकान पर था। उसने मिठाईयों को अधिक समय तक ताजा रखने के लिए एसी काउंटर लगवाया था। वो दुकान पर मौजूद था, तभी सोमवार की देरशाम को एसी काउंटर में करंट उतरने लगा और वो उसकी जद आकर उससे चिपक गया। जब तक लोग कुछ समय पाते, उसकी मौत हो चुकी थी। लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों ने बताया कि उक्त काउंटर में पहले भी करंट उतर चुका था लेकिन उसने मरम्मत नहीं कराई। मृतक 2 भाई व 1 बहन में दूसरे नंबर पर था। पिता की मौत के बाद वो मिठाई की दुकान पर रहता था। घटना के बाद भाई-बहनों सहित मां मीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : निरंकारी बाबा की याद में मनाया गया समर्पण दिवस, वक्ताओं ने बाबा को बताया मसीहा
मरदह : फोरलेन की मरम्मत के लिए बीच सड़क मिट्टी का ढेर तो लगाया लेकिन बोर्ड कर दिया गायब, ‘शाही रथ’ की टक्कर में 6 यात्री गंभीर रूप से घायल >>