मुहम्मदाबाद : खेत की सिंचाई करने जा रही महिला की सांप ने डंसा, मौत के बाद मचा कोहराम





मुहम्मदाबाद। थानाक्षेत्र के गौस लाजमपुर में सर्पदंश से विवाहिता की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव निवासिनी उर्मिला देवी पत्नी पूर्णमासी यादव अपने खेत में सिंचाई करने गई थी। इस बीच उसका पैर सांप पर पड़ गया और सांप ने उसे डंस लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसने घर आकर परिजनों को बताया। इसके बाद वो अचेत हो गई। परिजन उसे आनन फानन में लेकर मऊ के फातिमा अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पीएम को भेजा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : हर 30 से 40 सेकेंड में रील व शॉर्ट वीडियो से बदलती है मनोदशा, रील के इस दौर को बदलने की है जरूरत - पुलिस अधीक्षक
जखनियां : मंझरियां में ट्रेन से कटकर युवक ने दी अपनी जान, नहीं हो सकी शिनाख्त >>