कासिमाबाद : झोपड़ी में लगी आग में जिंदा जली दुधारू भैंस, अंदर फंसी बच्ची को ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू





कासिमाबाद। थानाक्षेत्र के सोनबरसा में मंगलवार की दोपहर मवेशियों की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। घटना के बाद शोर मचाते हुए उधर दौड़े लोगों ने किसी तरह से अंदर फंसी बच्ची को सकुशल बाहर निकालकर उसकी एक भैंस जिंदा जल गई। वहीं उसकी पड़िया गंभीर रूप से झुलस गई। काफी देर की मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। गांव निवासी पारस चौहान की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। हवा तेज होने के चलते देखते ही देखते ही आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। इस बीच अंदर फंसी एक बच्ची को लोगों ने किसी तरह से निकाल लिया। लेकिन हजारों रूपए कीमत की एक दुधारू भैंस जिंदा जलकर मर गई, वहीं उसकी पड़िया गंभीर रूप से झुलस गई। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने आग बुझाया। लेकिन तब तक काफी सामान जलकर राख हो गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : गौतम स्पोर्टस एकेडमी की वर्दी में बढ़ा एक और स्टार, अमेरिका में होने वाले विश्व पुलिस गेम्स में खेलेगा एकेडमी की शान ऋषि राय
नंदगंज : पूर्व सैनिक ने मारपीट कर आरोप लगाकर दी तहरीर >>