सैदपुर : अवैध कट्टा खोंसकर घूम रहा बदमाश जोगीवीर बाबा तिराहे से गिरफ्तार, गया जेल





सैदपुर। स्थानीय पुलिस ने अवैध देशी तमंचा लेकर घूम रहे बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सूचना के आधार पर भीमापार चौकी इंचार्ज जितेंद्र उपाध्याय ने टीम के साथ जोगीवीर बाबा तिराहे पर चेकिंग कर एक संदिग्ध को पकड़ा और गिरफ्तार कर थाने लाए। तलाशी में उसकी कमर से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। उसने अपना नाम विशाल राजभर पुत्र जयनाथ राजभर निवासी पकवा ईनार औड़िहार बताया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में उनके साथ कां. अजीत बिंद, केशव निषाद, संजय यादव, शुभम सिंह, आदित्य यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : मंझरियां में ट्रेन से कटकर युवक ने दी अपनी जान, नहीं हो सकी शिनाख्त
भीमापार : इंग्लिश मीडियम की तर्ज पर उचौरी के पीएम श्री विद्यालय में लगा नामांकन मेला व मना वार्षिकोत्सव, बच्चों को मिले बैग >>