सैदपुर : गौतम स्पोर्टस एकेडमी की वर्दी में बढ़ा एक और स्टार, अमेरिका में होने वाले विश्व पुलिस गेम्स में खेलेगा एकेडमी की शान ऋषि राय





सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी की वर्दी में फिर से एक नया स्टार लग गया है। एक सामान्य बच्चे के रूप में एकेडमी में प्रवेश लेकर प्रशिक्षण लेते हुए आज ताइक्वांडो के माध्यम से एकेडमी के खिलाड़ी ऋषि अब विश्व पुलिस गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व अमेरिका में करेंगे। ताइक्वांडो के माध्यम से ही यूपी पुलिस में भर्ती हो चुके एकेडमी के खिलाड़ी ऋषि राय का चयन आगामी 27 जून से 7 जुलाई तक अमेरिका के बर्मिंघम स्थित अलबामा में होने वाले विश्व पुलिस गेम्स में खेलने के लिए भारतीय टीम में हो गया है। जिसके बाद भारत को क्रिकेट का पहला विश्वकप दिलाने वाले लीजेंड खिलाड़ी कपिल देव व यूपी पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस उपलब्धि का न सिर्फ न्योता दिया, बल्कि ऋषि को सम्मानित कर उनकी जमकर सराहना की। भारतीय पुलिस गेम्स में खेले जाने वाले विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों का इस वैश्विक प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। जिसमें गाजीपुर के लाल और ताईक्वांडो खिलाड़ी ऋषि राय का चयन भारतीय ताईक्वांडो टीम में किया गया है। अब वो अमेरिका में होने जा रहे विश्व के तमाम देशों के पुलिस खिलाड़ियों के सामने भारत की ताकत दिखाते हुए पुरुषों के 68 किग्रा भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस चयन के बाद मंगलवार की दोपहर 2 बजे ऋषि राय के कोच व गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबन्ध निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि ऋषि वर्ष 2016 में जब मेरे संपर्क में आए तो उस समय वो ताइक्वांडो के प्रति सामान्य रूप से इच्छुक खिलाड़ी के रूप में आए थे। लेकिन खेल के दौरान ऋषि की अनुशासित दिनचर्या व ताईक्वांडो खेल के प्रति सत्यनिष्ठ भावना ने मुझे प्रभावित किया। कोच अमित सिंह ने बताया कि वो दिन था और आज का दिन है, जब ऋषि के नाम पर दर्जनों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक दर्ज हो चुके हैं। ऋषि के शानदार खेल के प्रदर्शन को देखते हुए राज्य सरकार ने खेल कोटे से ऋषि राय को वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती कर लिया है। भर्ती के पश्चात भी ऋषि के प्रशिक्षण व दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं आया है और बीते वर्ष जून में असम के गुआहाटी में आयोजित 9वीं अखिल भारतीय पुलिस गेम्स में भी उसने बीएसएफ, सीआरपीएफ और आईटीबीपी जैसी दिग्गज व बेहद मजबूत मानी जाने वाली टीमों को हराकर स्वर्ण पदक जीता और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का अपना दबदबा यहां भी बनाए रखा। ऋषि के इन अद्वितीय प्रदर्शन को देखते हुए अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली के उच्चाधिकारियों ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स के लिए ऋषि राय का चयन भारतीय टीम में कर लिया है। चयन के बाद ऋषि राय को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने पुलिस मुख्यालय में सम्मानित भी किया। जहां बतौर मुख्य अतिथि महान क्रिकेटर रहे कपिल देव ने ऋषि राय को प्रतीक चिह्न देकर इस वैश्विक दौरे के लिए शुभकामनाएं दीं। इधर विश्व पुलिस गेम्स के लिए भारतीय टीम में ऋषि के चयन की खबर पाते ही गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैबीपुर में साथी खिलाड़ियों व अकादमी के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सभी ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाइयाँ दीं। गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ मुकेश सिंह ने कहा कि जनपद वापसी पर ऋषि राय को सम्मानित किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : खाना खाकर परिजनों संग सोई नाबालिग की काफी दूर रेल पटरी पर आधी रात में मिली लाश, मचा कोहराम
कासिमाबाद : झोपड़ी में लगी आग में जिंदा जली दुधारू भैंस, अंदर फंसी बच्ची को ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू >>