जखनियां : मंझरियां में ट्रेन से कटकर युवक ने दी अपनी जान, नहीं हो सकी शिनाख्त


जखनियां। क्षेत्र के जखनियां से दुल्लहपुर के बीच स्थित मंझरिया के पास ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक ने अपनी जान दे दी। घटना के बाद पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को मर्चरी भेजा। बुधवार की दोपहर में एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक पटरी पर पहुंचा और ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। गैंगमैन की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसआई मो. सैफ ने पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया। न हो पाने पर शव को मर्चरी भेजा। प्रभारी निरीक्षक शैलेश मिश्रा ने बताया कि युवक का चेहरा पूरी तरह बिगड़ गया है, जिससे शिनाख्त में परेशानी हो रही है। फिर भी अगर बगल के गांव सहित लोगों को शिनाख्त के लिए फोटो भेजा गया है। मृतक ने पीला शर्ट व नीला पैंट पहना था।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज