नंदगंज : पूर्व सैनिक ने मारपीट कर आरोप लगाकर दी तहरीर





नंदगंज। थानाक्षेत्र के पहुंची उर्फ मदनहीं गांव निवासी रिटायर्ड सैनिक ने घर में घुसकर मारपीट करने व सोने की चेन ले लेने का आरोप लगाते हुए थाने में नामजद तहरीर दी है। पूर्व सैनिक इन्द्रासन गिरी ने तहरीर देकर बताया कि 7 मई को मेरे घर पर मेरे साढ़ू कमलेश गिरि मौजूद थे। इस बीच सुबह के समय चंदौली के जगदीश सराय निवासिनी चिन्ता देवी अपने पुत्र व पुत्री सहित पवन गिरि, प्रीति गिरि व उसके पति सुनील गिरि निवासी भाईपुर, मीरजापुर अचानक मेरे घर आए और दरवाजा पीटने लगे। जब मैं व मेरी पत्नी दरवाजा खोलने निकले तो इन लोगों ने हम दंपति के साथ मारपीट करते हुए पूछा कि कमलेश गिरि यहां है? इधर मारपीट की आवाज सुनकर साढ़े कमलेश गिरि बगल के घर के छत से भागने लगे तो उन्हांने दौड़ाकर उन्हें पकड़कर गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। ये देखकर आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। आरोप लगाया कि वो मेरे गले में मौजूद सोने की चेन भी ले गए। घटना के बाबत थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि तहरीर मिली है, मामले की छानबीन की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कासिमाबाद : झोपड़ी में लगी आग में जिंदा जली दुधारू भैंस, अंदर फंसी बच्ची को ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू
सादात : कंपोजिट स्कूल के बच्चों में इंटर कॉलेज के प्रवक्ता ने किया पाठ्य सामग्री का वितरण >>