करंडा : सिस्टम की लापरवाही या सिर्फ एक हादसा? ओवरलोड ट्रक के रौंदने से युवक की मौत, साथी गंभीर, भीड़ ने फूंक दिया दूसरा ट्रक


करंडा। थानाक्षेत्र के लीलापुर गांव में बुधवार की सुबह बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने दो युवकों को रौंद दिया। जिसमें एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम करते हुए उधर से गुजर रहे एक अन्य ट्रक को फूंक दिया। देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने जल रहे आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा हिस्सा आग की जद में आ चुका था और पूरा ट्रक काला हो चुका था। मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स ने समझाया बुझाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लीलापुर गांव निवासी 20 वर्षीय लकी निषाद पुत्र इंद्रजीत निषाद अपने दोस्त 20 वर्षीय कृष्णा निषाद पुत्र रामअवतार निषाद के साथ कहीं जा रहा था। लेकिन लकी का दिन इतना अनलकी था कि उसे अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ा। अभी वो दोनों गांव से निकलकर मुख्य सड़क पर आए ही थे कि तभी तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। जिसमें लकी की मौके पर ही बेहद दर्दनाक मौत हो गई, वहीं कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे फौरन जिला अस्पताल पहुंचाया। इधर सूचना पाकर परिजन रोते बिलखते पहुंचे। इसके बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों की भीड़ बेहद आक्रोशित हो गई और इस रास्ते से अवैध रूप से बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को गुजारने के लिए पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाकर प्रदर्शन व नारेबाजी शुरू करने लगे। इसके बाद भीड़ ज्यादा उग्र हो गई और उसने उधर से गुजर रहे एक अन्य ट्रक को रोककर उस पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर उसे फूंक दिया। जिससे ट्रक धू-धूकर जलने लगा। चालक ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आक्रोशित भीड़ तोड़फोड़ करने लगी। इस बात का पता चलते ही मौके पर तत्काल कई थानों की फोर्स पहुंच गई। इसके बाद सदर एसडीएम मनोज पाठक भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया। वहीं इस बाबत एसडीएम से पूछने पर कि सड़क पर ओवरलोड वाहन कब तक चलेंगे के सवाल पर उन्होंने ये कहकर पल्ला झाड़ लिया कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। जबकि मौके पर मौजूद उग्र लोग चिल्ला चिल्लाकर कह रहे थे कि बीते काफी समय से इस सड़क पर ओवरलोड ट्रकों के आवागमन को लेकर प्रशासन से शिकायत की जा रही थी। आज आखिरकार ये घटना हो ही गई।


