करण्डा : मानिकपुर कलां में पेड़ से संदिग्ध हाल में लटकी मिली अधेड़ की लाश, जमीन में सटा हुआ था घुटना, बीते माह ही की थी बेटे की शादी





करंडा। थानाक्षेत्र के मानिकपुर कलां में गांव निवासी अधेड़ का शव उसी के बगीचे में पेड़ से संदिग्ध हाल में लटकता लेकिन जमीन से सटा मिला। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव स्थित गोपाल बाबा मंदिर के पास गांव निवासी 45 वर्षीय अमेरिका गोड़ का आम के पेड़ों का बगीचा है। बीते 20 फरवरी को ही उसके बड़े बेटे की शादी हुई थी और आगामी 12 मार्च को बहु की विदाई की तारीख तय थी। परिजनों के अनुसार वो सुबह से घर था और बहु की विदाई की तैयारियां भी चल रही थी। इस बीच शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे लोगों ने देखा कि उसका शव उसके बगीचे में आम के पेड़ पर गमछे से बने फंदे पर लटक रहा है और उसकी साइकिल वहीं खड़ी थी। उसका शव घुटने से जमीन पर सटा था। जिसे देखकर लग रहा था कि शायद किसी ने उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया होगा। क्योंकि जिस तरह से शव घुटनों के बल जमीन से सटा था, उससे यही आशंका बन रही थी। इधर घटना के बाद हड़कम्प मच गया और परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर रोते बिलखते पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक बेहद व्यवहारिक था और उसकी किसी से रंजिश नहीं थी। मृतक अपने पीछे 3 पुत्र समेत पूरा परिवार छोड़ गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रेवतीपुर : सौतन के घर पहुंचकर पति की जानकारी ले रही विवाहिता संग मारपीट व लूटपाट, एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज
सैदपुर : विश्व महिला दिवस पर सनबीम वर्ल्ड स्कूल में बेटियों व शिक्षिकाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर दिखाई ताकत, दिलाया संकल्प >>