जखनियां : गरूण पुराण सुनने से जाने-अनजाने में हुई गलतियों का होता है प्रायश्चित - व्यास दिवाकर





जखनियां। क्षेत्र के बुढ़ानपुर में गरूण पुराण का आयोजन किया गया। जहां कौशल्या सिंह की स्मृति में कथा हुई। गरूण पुराण के 5वें दिन व्यास दिवाकर पांडे ने कहा कि जीव धरा पर आकर जाने अनजाने में अनेक त्रुटियां कर बैठता है। जिसका प्रायश्चित उसे निश्चित करना पड़ता है। कहा कि इससे मुक्ति पाने के लिए श्री सूत जी द्वारा रचित गरुड़ पुराण का श्रवण करना चाहिए। कहा कि जीव मुक्ति हेतु नारायण की उपासना के निहित चिंतन करे। कहा कि ज्ञान ही माया है, जो बांटने से बढ़ती है। इस मौके पर संजय सिंह, उषा सिंह, मनोज, राजेंद्र, पवन, रामाश्रय, कांति देवी, साधना, निलेश, शिखा, सुमन, गुंजन, जानकी, निलेश, माधव, सुमन, रंभा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला भी निकला नाबालिग, पुलिस ने सैदपुर के एक गांव से पकड़ा
जखनियां : कार्यभार ग्रहण करने के बाद कोतवाल ने की शांति समिति की बैठक, दिया निर्देश >>