गाजीपुर : भारत को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, टीबीमुक्त घोषित हुए जिले के 104 गांव, सीएमओ ने डीएम को दी सूची





गाजीपुर। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 2025 के अंत तक देश को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के क्रम में जिले के कई गांवों को टीबीमुक्त घोषित कर दिया है। इस दौरान शासन को भेजी जाने वाली सूची के क्रम में मंगलवार को 104 गांवों को टीबी मुक्त घोषित किया गया। उन गांवों की सत्यापन सूची जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील पाण्डेय ने मंगलवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को एनआईसी कक्ष में सौंपी। सीएमओ ने बताया कि जिले भर में कुल 127 गांवों को ब्लॉक स्तर पर टीबी मुक्त बताते हुए दावा पेश किया गया था। उन दावों की जांच के लिए गठित सीएमओ की 16 टीमों ने उनमें से कुल 104 गांवों को टीबी मुक्त पाया। बताया कि टीम में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी व कर्मचारी, पंचायती विभाग के एडीओ पंचायत, क्षयरोग विभाग के एक अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। हर टीम कुल तीन सदस्य थे। बताया कि दावों की जांच के दौरान बाराचंवर में 5, भदौरा में 4, बिरनो में 2, देवकली में 18, भांवरकोल में 8, करण्डा में 12, जखनियां में 1, कासिमाबाद में 9, मनिहारी में 4, मरदह में 5, मोहम्मदाबाद में 11, रेवतीपुर में 4, सादात में 3, सैदपुर में 3, सदर में 7 व जमानियां ब्लॉक के कुल 8 गांवों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया। जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मिथिलेश सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 में 22 ग्राम पंचायतों का दावा पेश किया गया था, जिसमें 12 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त घोषित किए गए थे। उन सभी 12 गांवों को 2 अक्टूबर 2024 को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के प्रमाणपत्र के साथ ही महात्मा गांधी की प्रतिमा जिलाधिकारी ने दी थी। 2024 में 104 टीबी मुक्त गांवों में से 10 ऐसे गांव हैं, जो पिछली बार 12 गांवों में शामिल थे। ऐसे में उन सभी को आगामी दिनों में जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर डीपीपीएमसी अनुराग पाण्डेय, राधेश्याम यादव, रविप्रकाश सिंह, शुभम चौबे, सुनील वर्मा, संजय यादव, बेटेश्वर प्रसाद शर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां तक पहुंची कनेरी में तोड़फोड़ व आगजनी कांड की आंच, एसडीएम ने हाईवे निर्माण में जुटे वाहनों के बाबत दी चेतावनी
जखनियां : बताशा विक्रेता के चेहरे पर तेजाब फेंकने वाली महिला का बेटा कई बार जा चुका है जेल, महिला पर कार्रवाई के लिए व्यापारी हुए मुखर >>