जखनियां : बताशा विक्रेता के चेहरे पर तेजाब फेंकने वाली महिला का बेटा कई बार जा चुका है जेल, महिला पर कार्रवाई के लिए व्यापारी हुए मुखर


जखनियां। स्थानीय बाजार में महिला द्वारा तेजाब अटैक के शिकार बताशा विक्रेता के घर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी लेकर कार्यवाही कराने का भरोसा दिया। घटना के बाद सोमवार को ही प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में लोग तेजाब अटैक में झुलसे अर्जुन मोदनवाल के घर पहुंचे और उससे पूरा घटनाक्रम जाना। पीड़ित ने बताया कि बाजार में ही किराए पर मकान में रहकर चाय पकौड़ी की दुकान करने वाली आरोपी महिला मुन्नी देवी को कुछ समय पूर्व कुछ रूपए की बेहद आवश्यकता पड़ गई थी। जिसके बाद उसने मुझसे कुछ रूपए हथफेर के रूप में उधार लिए थे। बताया कि काफी समय बीत जाने के बावजूद उसने रूपया वापस नहीं किया तो उसका तगादा किया। जिसके बाद सोमवार को मुन्नी ने पूरी प्लानिंग करके रूपए देने के बहाने पहले मुझे दुकान पर बुलाया। इसके बाद दुकान पर गिलास में रखे गए तेजाब को मेरे चेहरे पर फेंक दिया। जिससे अर्जुन की आंखों से कुछ भी दिखना बंद हो गया और उसका मुंह झुलस गया। लोगों ने किसी तरह से अर्जुन के चेहरे को धोया और उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे जिला अस्पताल व वहां से बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हर कोई उक्त महिला द्वारा किए गए नृशंस कृत्य की चर्चा कर रहा था। इस बाबत जिलाध्यक्ष ने मौके से ही कोतवाल से बात किया और कार्यवाही की मांग की। कहा कि जिस मुन्नी देवी ने उसके मुंह पर तेजाब फेंका है, उसका बेटा आपराधिक प्रवृत्ति का है और पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। जिलाध्यक्ष ने कोतवाल से मांग किया कि बाहर से आकर यहां रह रहे लोगों की विशेष निगरानी कराई जाए। साथ ही आरोपी महिला को तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री अशोक गुप्ता, जखनियां व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, प्रशांत सिंह, गुड्डू मद्धेशिया, सचिन चौरसिया, धर्मेंद्र, बबलू, अंशु पांडेय, सुनील सिंह टिंकू, विजय गुप्ता, गोपाल मद्धेशिया आदि रहे।