जखनियां तक पहुंची कनेरी में तोड़फोड़ व आगजनी कांड की आंच, एसडीएम ने हाईवे निर्माण में जुटे वाहनों के बाबत दी चेतावनी





जखनियां। सादात के कनेरी में सोमवार को डंफर के रौंदने से किशोर की मौत व उसके बाद दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़, डंफर व बाइक में आगजनी की आंच जखनियां तक पहुंची है। इस घटना के बाद मंगलवार को सैदपुर से मरदह तक बन रहे एनएच 124डी पर सड़क निर्माण कार्य कर रहे वाहन मालिकों को एसडीएम ने चेतावनी दी है। मंगलवार को एसडीएम रवीश गुप्ता ने कहा कि यहां पर निर्माण कार्य, खनन व मिट्टी गिराने के कार्य में अवैध ढंग से जुटे वाहनों की परिवहन विभाग से परमिशन के बाद ही चलाया जाए। कहा कि बिना खनन विभाग को जानकारी दिए मिट्टी का खनन नहीं होना चाहिए। परमिशन लेने के बाद ही खनन कराएं। आरटीओ में बिना पंजीकरण वाले वाहनों के बाबत कहा कि ऐसे वाहनों से कार्य किए जाने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई होनी तय है। इस दौरान एसडीएम की जांच के दौरान ऐसे कई वाहन मिले, जो पंजीकृत नहीं थे। जिसके बाबत उन्होंने सख्त चेतावनी दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : कोतवाल के स्थानांतरण के बाद विदाई समारोह का आयोजन, लोगों ने की सराहना
गाजीपुर : भारत को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, टीबीमुक्त घोषित हुए जिले के 104 गांव, सीएमओ ने डीएम को दी सूची >>