जखनियां : कोतवाल के स्थानांतरण के बाद विदाई समारोह का आयोजन, लोगों ने की सराहना


जखनियां। भुड़कुड़ा कोतवाल रहीं तारावती यादव का बहरियाबाद एसओ पद पर स्थानांतरण हो जाने के बाद मंगलवार को कोतवाली में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान बैंड बाजे के साथ उनका विदाई समारोह आयोजित हुआ। लोगों ने कहा कि दो साल 10 दिन के कार्यकाल में उन्होंने एक कुशल पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी का निर्वहन किया। कहा कि उनके अंदर पुलिसिंग की अच्छी क्षमता है। अपने कार्यों के बदौलत छोटी-बड़ी घटनाओं का पर्दाफाश भी सरलता से किया। विदाई समारोह के दौरान सभी भावुक दिखे। सीओ चोब सिंह चोब सिंह ने भी उनकी कार्यप्रणाली को सराहा। इस मौके पर स्थानीय व्यापारी सहित पुलिसकर्मी रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज