बिरनो : युवक के नाम पर चार पहिया व बाइकों सहित एसी को कराया फाइनेंस, अब वापस मांगने पर धमकी देने का लगाया आरोप


बिरनो। थानाक्षेत्र के बिरनो निवासी एक व्यक्ति ने दबंगई के बल पर धमकाकर कई वाहनों व सामानों को फाइनेंस कराने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है। गांव निवासी छठ्ठू गोंड ने तहरीर देकर बताया कि गांव निवासी बब्बन सिंह के पुत्र अजीत सिंह उर्फ बुलट बाबा व राहुल सिंह दबंग किस्म के हैं। उन्होंने मेरे भाई छोटू गोंड को धमकाकर व धोखाधड़ी करते हुए उसके नाम से कई वाहन आदि फाइनेंस करा लिया। बताया कि उन्होंने मेरे भाई के नाम पर बीते साल में महिंद्रा फाइनेंस, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, टीवीएस फाइनेंस आदि कंपनियों से एक स्कॉर्पियो, एक बुलेट बाइक, एक स्कूटी, दो एसी को फाइनेंस कराया। इसके बाद उन सामानों को हड़प लिया और जब मेरे भाई ने वापस मांगे तो उन्होंने लौटाने से इंकार करते हुए गालियां देते हुए धमकी देकर भगा दिया। इसके बाद जान से मारने व बम से उड़ा देने की भी धमकी दी। जिसके बाद युवक ने थाने में तहरीर दी। इस बाबत एसओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।