गाजीपुर : अकुशल संविदाकर्मी को पोल पर चढ़ाने व करंट लगने से मौत के मामले में विद्युत मजदूर पंचायत ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग


गाजीपुर। विद्युत मजदूर पंचायत की बैठक मंगलवार को लाल दरवाजा स्थित संगठन भवन पर हुई। जहां बिजली विभाग की लापरवाही से संविदाकर्मी देवेंद्र राय की हुई मौत के बाद शोक सभा कर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इसके बाद पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई। मंडल अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि अकुशल संविदा कर्मी अवधेश पाल से करीमुद्दीनपुर उपकेंद्र पर उपकेंद्र परिचालक का कार्य लिया जा रहा था। ऐसे में सवाल उठाया कि एक अकुशल व्यक्ति से कुशल संविदाकर्मी का काम क्यों लिया जा रहा था? जबकि सर्वविदित है कि अकुशल कर्मी को उपकेंद्र परिचालन के संबंध में कोई जानकारी नहीं होती है। कहा कि एक अकुशल व्यक्ति से ये काम कराए जाने के चलते ही इस तरह की दर्दनाक घटना हुई है। कहा कि मृतक भी अकुशल संविदा कर्मी थे और पोल पर चढ़कर लाइन की मरम्मत आदि का काम कुशल संविदा कर्मी का होता है। ऐसे में देवेंद्र को किसने और किन परिस्थितियों में शट डाउन देकर पोल पर चढ़ाया, ये भी जांच का विषय है। कहा कि पूरे घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो। इसके साथ ही विभाग द्वारा मृतक के परिवार को मिलने वाले 10 लाख रूपए के मुआवजे, पत्नी को पेंशन व आश्रित को नौकरी देने की भी मांग की।