देवकली : ईंट भट्ठा संचालक से घूस मांगने वाला संविदाकर्मी मुलायम यादव सेवा से बर्खास्त, अधिकारी के नाम पर मांगी थी रिश्वत


देवकली। बीते दिनों पहाड़पुर उपकेंद्र से संबंधित एक संविदाकर्मी को बिजली विभाग ने सेवा से ही बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त लाइनमैन का रिश्वत मांगने का एक ऑडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था। सैदपुर से जुड़े पहाड़पुर उपकेंद्र पर संविदाकर्मी मुलायम यादव का एक ऑडियो बीते दिनों वॉयरल हुआ था। जिसमें वो एक ईंट भट्ठा संचालक से रिश्वत मांग रहा था। उसका कहना था कि एक अधिकारी के लिए वो रूपए मांग रहा है। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद जिले के अधीक्षण अभियंता ने इसका संज्ञान लिया और जांच कराई तो ऑडियो व आरोप सत्य पाए गए। जिसके बाद उक्त संविदाकर्मी को सेवा से ही बर्खास्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज