सैदपुर : ताजपुर मोलना में उपचुनाव के लिए ब्लॉक से रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, 1800 मतदाता लिखेंगे 2 प्रत्याशियों का भाग्य





सैदपुर। ताजपुर मोलना गांव में प्रधान पद पर होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को पोलिंग पार्टियों को बतौर सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार देवेंद्र यादव ने ब्लॉक मुख्यालय से रवाना किया। मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय में पोलिंग पार्टियां आईं। जहां उन्हें बैलेट बॉक्स, बैलेट पेपर सहित चुनाव कराने के लिए आवश्यक संसाधन सौंपे गए। इसके बाद बस से उन्हें मतदान स्थलों के लिए रवाना किया गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि ताजपुर मोलना में बुधवार को उपचुनाव होना है। बताया कि गांव में करीब 1800 मतदाता हैं और 2 प्रत्याशी चुनाव में ताल ठोंक रहे हैं। बताया कि गांव में कुल 3 मतदेय स्थल बनाये गए हैं, जहां मतदान कराने के लिए 3 पोलिंग पार्टियों को आज रवाना किया गया। रवाना करने के पूर्व ब्लॉक सभागार में सभी मतदानकर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : ‘अपने निजी स्वार्थ व काले कारनामों को छिपाने के लिए आपराधिक, अयोग्य लोग ओढ़ रहे पत्रकारिता का चोला, सरकार करे कार्रवाई’
सादात : 7 दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान, किया जागरूक >>