सैदपुर : अराजक तत्वों ने सांड को किया लहूलुहान, पशुप्रेमी ने साथियों संग मिलकर किया उपचार, की अपील





सैदपुर। नगर में मंगलवार को किसी के द्वारा एक सांड के पैर में मारकर घायल कर दिए जाने के बाद समाजसेवी व पशुप्रेमी रमेश यादव डब्लू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका उपचार किया। मंगलवार को अज्ञात ने नगर स्थित एक्सिस बैंक के पास एक सांड के पैर में मारकर उसे लहूलुहान कर दिया। जिसके चलते उसका पैर खून से लथपथ था। इस बात की सूचना सभासद सुनील यादव व बैंक के शाखा प्रबंधक राहुल पांडेय ने समाजसेवी रमेश यादव को दी। जिसके बाद रमेश ने अपने साथियों के साथ जाकर उसे आवश्यक दवाएं लगाईं और फिर मरहम पट्टी कर उसका उपचार किया। लोगों से अपील किया कि अगर एक बेजुबान जानवर की देखभाल नहीं कर सकते तो उन्हें मारकर घायल भी न करें। इस मौके पर राजेश सिंह, विशाल बरनवाल, सुजीत सिंह छोटू, मनीष यादव, संजय सोनकर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस शिविर के तहत निकाली गई जागरूकता रैली, किया जागरूक
गाजीपुर : ‘अपने निजी स्वार्थ व काले कारनामों को छिपाने के लिए आपराधिक, अयोग्य लोग ओढ़ रहे पत्रकारिता का चोला, सरकार करे कार्रवाई’ >>