गाजीपुर : सैदपुर, करंडा व सदर की महिला प्रधानों के लिए आयोजित हुआ दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम





गाजीपुर। सदर ब्लॉक में मंडल उपनिदेशक पंचायत के तत्वावधान में दो दिवसीय अनावसीय महिला ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में सदर सहित सैदपुर व करंडा ब्लॉक क्षेत्र की सभी महिला ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उनकी नेतृत्व क्षमता, संचार कौशल और लैंगिक समानता के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक विकास अधिकारी पंचायत शिवप्रकाश त्रिपाठी के साथ उदित नारायण यादव, एसडीओ एसआईबी प्रभात गोंड, डीपीआरसी चंदौली के वरिष्ठ सह फैकल्टी सुनील सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षण में पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम सभा, ग्राम पंचायत का गठन, प्रधान की भूमिका व दायित्व, प्रधान को पद से हटाने की प्रक्रिया, सतत विकास लक्ष्य, लिंग आधारित भेदभाव आदि पर के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर शशि कुमार, कल्पना शर्मा व सुनील सिंह द्वारा दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : प्रधान के कुएं में गिरे गोवंश को ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड ने सकुशल किया रेस्क्यू
गाजीपुर : कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को जिला जज ने दिलाई शपथ >>