सैदपुर : भुजहुआं में चल रही हॉकी प्रतियोगिता में सैफई ने वाराणसी को 2-1 से मात दे हासिल की खिताबी जीत





सैदपुर। क्षेत्र के भुजहुंआ में शिवकाल भैरव स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में चल रहे राज्य स्तरीय ईनामी हॉकी प्रतियोगिता का समापन रविवार की शाम 5 बजे किया गया। जिसमें सैफई की टीम ने वाराणसी की टीम को 2-1 से हराकर विजेता का खिताब जीता। प्रतियोगिता का फाइनल मैच वाराणसी के विवेक अकादमी व सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें एक के बाद एक सैफई के प्रदीप ने 15वें मिनट में व अभय ने 16वें मिनट गोल करके 2-0 की बढ़त ले ली। इसके बाद मैच में 45वें मिनट में जाकर वापसी की उम्मीद जगाते हुए वाराणसी के सत्यम ने एक गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया लेकिन समय खत्म होने तक वाराणसी का कोई दूसरा खिलाड़ी गोल नहीं कर सका, जिससे सैफई ने वाराणसी को 2-1 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। मैच के बाद बतौर मुख्य अतिथि हॉकी इंडिया टीम के खिलाड़ी विष्णुकांत सिंह के पिता परमेश प्रताप सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और 21 हजार रूपए का चेक देकर व भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 11 हजार रूपए का चेक देकर सम्मानित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने कहा कि जैसे मेरा बेटा आज अपनी मेहनत से भारतीय हॉकी टीम में देश के लिए खेल रहा है, वैसे ही मै चाहता हूं कि यहां के और खिलाड़ी देश के लिए खेलें। इस मौके पर शैलेंद्र प्रताप सिंह, शिवानंद सिंह, पंकज सिंह, निखिलेश सिंह, अमित, कामेश सिंह, कमलेश मिश्रा, पवन सिंह, प्रवीण यादव, धर्मेंद्र कुमार, परवेज अख्तर आदि रहे। रेफरी के रूप में सोनू राजभर, जागृति सिंह व निर्णायक की भूमिका में फहां खान, परवेज अख्तर, कोच धर्मेन्द्र कुमार रहे। संचालन प्रमोद यादव व आभार आयोजक रामपुकार सिंह ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : अपनी मांगों को लेकर मार्च में बैंक कर्मचारी करेंगे दो दिनों की देशव्यापी हड़ताल, प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया निर्णय
गाजीपुर : प्रधान के कुएं में गिरे गोवंश को ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड ने सकुशल किया रेस्क्यू >>