भीमापार : कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में पहुंचे भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष, पहलवानों के लिए कर दी बड़ी घोषणा





भीमापार। क्षेत्र के भीमापार स्थित भटकेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में स्व. बाला सिंह स्मारक विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू, सैदपुर के ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव व सपा नेता देवराज सिंह ठाकुर ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। इसके पश्चात आयोजक प्रिंस सिंह ने सभी अतिथियों को साफा बांधकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग के गाजीपुर समेत जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, भदोही, हाथरस आदि जनपदों के पहलवान आए थे और उन्होंने अपना दमखम दिखाया। उद्घाटन के पश्चात मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का हौसलाफजाई करते हुए कहा कि वो डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष हैं तो अध्यक्ष होने के नाते वो इस क्षेत्र के पहलवानों के उत्थान के लिए काम करेंगे। उन्होंने क्षेत्रीय पहलवानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आयोजक से मैं बात करूंगा, अगर यहां गद्दे की व्यवस्था नहीं है तो उसकी व्यवस्था करूंगा। साथ ही इनसे कहूंगा कि यहां अगर अच्छे पहलवान हैं तो यहां से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान निकालेंगे। कहा कि कुश्ती खेल ही नहीं, बल्कि भारतीय कला, संस्कृति और मनोरंजक परंपरा का हिस्सा भी है। इस दौरान प्रतियोगिता में 5 हजार से लगायत डेढ़ लाख रूपए तक के ईनामी राशि की कुश्ती आयोजित हुई। जिसमें दर्जनों पहलवानों ने अपना दांव-पेंच आजमाया। इस दौरान रामेश्वर पहलवान व विजय बाबर के बीच प्रतियोगिता की सबसे बड़ी डेढ़ लाख रूपए की कुश्ती हुई और वो बराबरी पर छूटी। वहीं उदयवीर कोटिसा व पवन हाथरस के बीच हुई 60 हजार की कुश्ती, अमित करमपुर व राजबहादुर सतमेसरा के बीच 35 हजार की कुश्ती बराबरी पर रही। वहीं 5 हजार रूपए की कुश्तियों में साहिल शेखपुर छपरा को पुष्कर मदनापुर ने व आशीष भीमापार ने अजय अजगरा को पटखनी दी। इसके अलावा 20 हजार रूपए की हुई शिवानंद संतकबीरनगर ने संदीप वाराणसी को दांवपेंच दिखाते हुए पटखनी दी। इस मौके पर प्रधान संतोष यादव, हिमांशु सिंह, आशीष श्रीवास्तव, बबलू यादव, मुन्ना सिंह, डीएन सिंह, रोहित गुप्ता बुलट आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी ने फिर रोशन किया जिले का नाम, प्रदेशीय सब जूनियर बॉक्सिंग में जीता कांस्य
नंदगंज : मजदूरी कर घर जा रहे मजदूर को तलवल के पास फोरलेन पर हाईस्पीड स्कॉर्पियो ने रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम >>