सैदपुर : गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी ने फिर रोशन किया जिले का नाम, प्रदेशीय सब जूनियर बॉक्सिंग में जीता कांस्य


सैदपुर। क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्टस एकेडमी में प्रशिक्षिणरत खिलाड़ी ने प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बाक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर पूरे जनपद का मान बढ़ाया है। एकेडमी के अंकित राजभर ने 46 किग्रा भार वर्ग में इस उपलब्धि को हासिल किया है। अंकित की इस उपलब्धि से उसके परिजन, एकेडमी के अन्य खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों आदि में खुशी का माहौल है। बीते 13 फरवरी से लखनऊ में आयोजित सब जूनियर बाक्सिंग प्रतियोगिता में अंकित ने वाराणसी मंडल का नेतृत्व करते हुए प्री क्वार्टर में सहारनपुर और क्वार्टर फाइनल में देवीपाटन मंडल के खिलाड़ी को मात दे दी। लेकिन मामूली सी चूक के चलते सेमीफाइनल में मेरठ के खिलाड़ी के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते अंकित को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। कोच जयहिंद यादव ने बताया कि अंकित काफी होनहार बॉक्सर है। आने वाले समय में वो और बेहतर प्रदर्शन करेगा और स्वर्ण पदक हासिल करेगा। एकेडमी के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि अंकित की घर वापसी पर उसका भव्य स्वागत किया जाएगा।